मोदी फिर बनें पीएम, इस दुआ के साथ साबिर साहब की दरगाह पर मुस्लिमों ने चढ़ाई चादर 

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया आज विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर चादर पेश की गई. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि इस वक्त दुनिया के जो हालत चल रहे हैं, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. ऐसी हालत में मुल्क की बागदौड़ मजबूत हाथों में होनी चाहिए.

Advertisement
मोदी के पीएम बनने की दुआ मांगते मुस्लिम समाज के लोग. मोदी के पीएम बनने की दुआ मांगते मुस्लिम समाज के लोग.

aajtak.in

  • उत्तराखंड ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार के कलियर शरीफ में स्थित साबिर साहब की दरगाह पर चादर पेश की. इसके साथ ही एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और देश में मजबूत सरकार बने, इसको लेकर दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी गई. 

इस दौरान कव्वालों द्वारा कव्वाली का भी प्रोग्राम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कव्वालों ने कलाम भी सुनाए. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया आज विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर चादर पेश की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन, ये चार स्थानीय नागरिक बने प्रस्तावक, जानिए क्या होती है इनकी भूमिका?

हमने साफ मन से यहां दुआ की है कि इस वक्त दुनिया के जो हालत चल रहे हैं, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है, जंग के कगार पर मुल्क खड़े हैं. ऐसी हालत में मुल्क की बागदौड़ मजबूत हाथों में होनी चाहिए. अगर कोई कमजोर व्यक्ति आ गया, तो देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

इसलिए हमने दरगाह पर दुआ की है कि इस बार मोदी ऐतिहासिक जीत के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालें. वह एक ऐतिहासिक जीत के साथ यहां आएं. वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. उत्तराखंड के अंदर पांचों लोकसभा सीटें हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत कर आएं.

उन्होंने आगे कहा कि जब-जब हमने यहां आकर दुआ मांगी है, तो वह हमारी तमाम दुआएं कबूल और पूरी हुई हैं. साबिर पाक ने हमारी तमाम दुआओं को सुना है. हमें उम्मीद है कि यह दुआ भी साबिर पाक जरूर सुनेंगे और बड़ी जीत के साथ मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और मुल्क की जिम्मेदारी को संभालेंगे. ऐसा हमारा मानना है.

Advertisement

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने काह कि विपक्ष के जो नेता बोल रहे हैं कि देश का संविधान और मुसलमान खतरे में है, असलियत में उनकी दुकान खतरे में है. इसलिए वह देश की जनता और यहां रहने वाले मुसलमान को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

(इनपुट- मैथ्यूज)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement