उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट गुरुवार को पारंपरिक अनुष्ठानों के बाद बीच सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए गए. 2500 से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट बंद किए गए हैं. हिमनदी झील के करीब स्थित और बर्फ से ढकी प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि समापन समारोह गुरुवार तड़के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा, समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुआ.
उन्होंने बताया कि समारोह के समापन के बाद तीर्थयात्री भजन और कीर्तन करते हुए घांघरिया और गोविंदघाट लौट आए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस साल यात्रा व्यवस्थित ढंग से चली.
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि इस साल 1,83,722 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये और पिछले साल 1,77,463 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे के दर्शन किये थे. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने बुधवार को गुरुद्वारे में मत्था टेका और आशिर्वाद लिया.
aajtak.in