हरिद्वार: प्रशासन ने रुकवाया मस्जिद का निर्माण कार्य, CM के निर्देश पर एक्शन... डॉक्यूमेंट की होगी जांच

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हरिद्वार प्रशासन ने सुल्तानपुर में बनाई जा रही विशालकाय मस्जिद का निर्माणा कार्य को रुकवा दिया है और अब प्रशासन डॉक्यूमेंट और नक्शे की जांच कर रहा है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि मस्जिद का निर्माण निर्धारित मानकों और अनुमति के बिना किया जा रहा था. इस बारे में सीएम से शिकायत की गई थी.

Advertisement
हरिद्वार प्रशासन ने मस्जिद निर्माण कार्य रुकवाया. (Photo:PTI) हरिद्वार प्रशासन ने मस्जिद निर्माण कार्य रुकवाया. (Photo:PTI)

अंकित शर्मा

  • हरिद्वार,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

हरिद्वार के सुल्तानपुर में बन रही एक विशालकाय मस्जिद के निर्माण कार्य को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, ये मस्जिद हरिद्वार जिले की सबसे बड़ी मस्जिद बताई जा रही है, जिसकी मीनारें लगभग 250 फुट ऊंची बनाई जा चुकी थीं और निर्माण स्थल पर पत्थर लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा था.

Advertisement

स्थानीय लोगों की शिकायत पर एक्शन

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि मस्जिद का निर्माण निर्धारित मानकों और अनुमति के बिना किया जा रहा था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और इस बारे में सीएम को शिकायत की गई थी.

प्रशासन ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तत्काल निर्माण कार्य रोकने और निर्माण से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की जांच करने का निर्देश दिया.

डॉक्यूमेंट की होगी जांच

सीएम ने ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निर्माण कार्य की वैधता, स्वीकृत नक्शे, और जमीन के स्वामित्व से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाए. जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और निर्माण स्थल पर सभी एक्टिविटी को रोक दिया गया. अब प्रशासन मस्जिद निर्माण की वैधता, स्वीकृत नक्शे और जमीन के स्वामित्व जैसे पहलुओं की जांच कर रहा है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement