एक के बाद एक ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी सलाह देते हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये आवश्यक है कि आप भीड़-भाड़ से बचें. हम जैसे लोग होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं. उत्तराखंड की सरकार बहुत साहसी है, वो 3 साल का जश्न मनाने के लिये 11-12 करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है.
हरीश रावत ने आगे कहा है कि सूचना विभाग उसके लिये जिलों में धनराशि जारी कर रहा है. माननीय विधायकगण, जश्न के हीरो हो गये हैं. धन्य हो, उत्तराखण्ड सरकार. मेरे मन में सवाल उठ रहा है, काश इस पैसे को कोरोना से लड़ने के लिये, ढांचा खड़ा करने के लिए, चिकित्सालयों पर खर्च किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र रावत का ऐलान- गैरसैण होगी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी
बड़े स्तर पर कार्यक्रम मनाने की हो रही तैयारी
18 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर 'बातें कम, काम ज्यादा' थीम पर सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां बताएगी. इसके लिए सरकार और संगठन की ओर से मिलकर काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वयक तैनात किए हैं. इन समन्वयकों के कंधों पर ही कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी.
70 विधानसभाओं में गिनाई जाएंगी सरकार की उपलब्धियां
18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी 70 विधानसभाओं में सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी. सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभाओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे . कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष व अन्य भी सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: मार्च में जनवरी जैसी बर्फबारी, उत्तराखंड में बद्रीनाथ ने ओढ़ी सफेद चादर
तीन साल पूरे होने पर बातें कम काम ज्यादा के आधार पर सरकार के विकास की गाथा जन-जन तक पहुंचाई जाएगी. यह कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में आयोजित होंगे जिसमें विधायक और जिले के दायित्वधारी कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे.
दिलीप सिंह राठौड़