बहस के बाद पोकलैंड ऑपरेटर ने युवक को कुचलकर मार डाला, अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा

पौड़ी के NH-534 पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक पोकलैंड ऑपरेटर ने युवक को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सुमन देवरानी के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
पोकलैंड ऑपरेटर ने युवक को कुचलकर मार डाला पोकलैंड ऑपरेटर ने युवक को कुचलकर मार डाला

विकास वर्मा

  • कोटद्वार,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

उत्तराखंड के कोटद्वार में गुमखाल और सतपुली के बीच सड़क चौड़ीकरण के दौरान दर्दनाक घटना में एक शख्स की मौत हो गई. डांडामंडी के रहने वाले 31 साल के सुमन देवरानी की मौत उस समय हो गई जब एक पोकलैंड ऑपरेटर ने उसे मशीन से कुचल दिया. यह घटना देर रात हुई.

जानकारी के अनुसार, सुमन अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था. सतपुली मल्ली के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था. जब सुमन ने पोकलैंड मशीन को रोकने की कोशिश की, तो उसकी और ऑपरेटर के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद ऑपरेटर ने आपा खो दिया और पोकलैंड मशीन से सुमन को कुचल दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर सतपुली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सुमन की मौत हो चुकी थी. वहीं, आरोपी पोकलैंड ऑपरेटर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

घटना के बाद गुस्साए परिजन बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचे और अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को कुछ समय के लिए जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमति जताई.

एसडीएम लैंसडौन शालिनी मौर्या ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. वहीं, सीओ पौड़ी त्रिवेंद्र राणा ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.सुमन के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषी पोकलैंड ऑपरेटर की जल्द गिरफ्तारी हो और सख्त सजा दी जाए.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement