Roorkee: शराब के नशे में कार चालक ने मारी कई टू वीलर में टक्कर, आरोपी अरेस्ट

Roorkee: नशे में धुत एक कार चालक ने कई दो पहिया वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
नशे में धुत कार सवार ने कई वाहनों में मारी टक्कर नशे में धुत कार सवार ने कई वाहनों में मारी टक्कर

चांदनी क़ुरैशी

  • रुड़की ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तराखंड के रुड़की से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत एक कार चालक ने कई दो पहिया वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं. 

बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की ऑल्टो कार ने सबसे पहले रामपुर चुंगी के पास एक दो पहिया को टक्कर मारी जिसमें दो लोगों को चोटें आईं. इसके बाद सिविल अस्पताल के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया. इतना ही नहीं कार चालक तेज गति से आवास विकास के पास एक्सिस बैंक के पास पहुंचा. जहां करीब आधा दर्जन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. 

Advertisement

नशे में धुत कार चालक ने कई वाहन को मारी टक्कर

मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक की घेराबंदी कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ की. जांच के दौरान पता चला कि कार चालक नशे में धुत था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को हिरास्त में लेकर थाने ले गई.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की

आरोपी की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर का निवासी है. पुलिस मौके से क्षतिग्रस्त बाइकों और कार को भी अपने साथ ले गई. इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement