लैंड स्लाइडिंग के कारण बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता बंद, सड़क से मलबा हटाने का काम जारी

उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंड स्लाइडिंग के कारण बंद हो गया है. चमोली-बद्रीनाथ एनएच पर भूस्खलन का मलबा जमा है. बताया जाता है कि बुधवार शाम को ही यहां लैंड स्लाइडिंग हुई थी. उसके बाद से मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, सड़क पर से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन इतनी देर बात भी पत्थरों को नहीं हटाया जा सका है.

Advertisement
लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क पर पड़ा मलबा लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क पर पड़ा मलबा

कमल नयन सिलोड़ी

  • बद्रीनाथ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तराखंड के चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी भूस्खलन के कारण बंद हो चुका है.  हनुमान चट्टी के पास लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर गिर जाने के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को ही यहां लैंड स्लाइडिंग हुी थी. उस समय से लेकर अभी तक मार्ग बाधित है. 

Advertisement

हनुमान चट्टी के पास लैंड स्लाइडिंग के कारण अभी तक नहीं मार्ग नहीं खोला गया है. अभी भी यहां मलबा जमा है. इस कारण मार्ग खोलने में और समय लग सकता है. ऐसे में कहीं ना कहीं यह परेशानी का सबब बन रहा है. क्योंकि इस समय हर कोई बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने जा रहे हैं. वहीं यात्रा तैयारी सहित स्थानीय लोग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी जा रहे हैं.

मार्ग बंद होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
मार्ग बंद होने के कारण अब लोग हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ की ओर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं बद्रीनाथ से लौटने वाले लोग वापस नहीं लौट पा रहे हैं. क्योंकि मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है. हालांकि, मलबे को हटाने का काम जारी है, लेकिन अब तक सड़क पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. 

Advertisement

जंगल की आग से जूझ रहा उत्तराखंड
उत्तराखंड इन दिनों प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. एक तरफ जहां भूस्खलन से बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. वहीं पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जंगल में आग लगी हुई है. एक जगह मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जाता है, तो दूसरी तरफ फिर अन्य इलाकों में आग लग जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement