चारधाम यात्रा के बीच बदरीनाथ-केदारनाथ समिति को मिला नया नेतृत्व, अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति

इसके साथ ही समिति के कार्य क्षेत्र का भी विस्तार किया गया है. पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समिति में शामिल कर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर भी सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement
केदारनाथ धाम की तस्वीर केदारनाथ धाम की तस्वीर

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

चारधाम यात्रा के संचालन के बीच बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुन लिया गया है और मंदिर समिति को नया नेतृत्व मिल गया है. लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष पद पर अब हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति की गई है. 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समिति में किया गया शामिल
 
खास बात यह है कि इस बार समिति में दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं- ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण. चार धाम यात्रा के प्रभावी प्रबंधन और समिति के कार्यों में बेहतर कोऑर्डिनेशन के उद्देश्य से उपाध्यक्षों की संख्या बढ़ाई गई है.

Advertisement

इसके साथ ही समिति के कार्य क्षेत्र का भी विस्तार किया गया है. पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समिति में शामिल कर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर भी सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

शुरू हुई इस वर्ष की चार धाम यात्रा
 
बता दें कि उत्तराखंड के चारधाम में से एक केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. बाबा केदारनाथ के कपाट हर वर्ष शीतकाल में भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिए जाते हैं. वहीं रविवार से बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुल गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement