रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले ने उत्तराखंड सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अंकिता के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को संबोधित कर अपनी मांगें रखीं हैं. जानिए क्या चाहता है अंकिता का परिवार...
अंकिता के पिता बोले- आरोपियों के पक्ष में केस न लड़ें
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा, "मैं सभी वकीलों से अनुरोध करना चाहता हूं कि आरोपियों के पक्ष में केस न लड़ें." बता दें कि उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की हत्या 18 सितंबर को कर दी गई थी. इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आया था.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश कर दिया था. रविवार को अंकिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. स्थानीय लोग अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
बेनकाब हो 'VIP'- हरीश रावत
सोमवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत अंकिता भंडारी के पैतृक गांव डोब श्रीकोट पहुंचे. उन्होंने अंकिता के परिवार से मुलाकात की और अंकिता के शोक संतृप्त माता-पिता को ढांढस बंधाया था.
इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि वो कौन 'VIP' था, जिसको एस्कॉर्ट करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे वीआईपी को बेनकाब किया जाना चाहिए. हमारी देवभूमि में शर्मनाक और घटिया कामों को बढ़ावा देने वाले ऐसे चेहरों को समाज के सामने लाना चाहिए.
अंकित शर्मा