उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक युवक की हरकत से पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. प्रियंका गांधी से मिलने की जिद पर अड़े इस युवक ने जमकर हंगामा किया. अपने आप को कांग्रेस का पूर्व प्रवक्ता कहने वाला केडी दीक्षित हाथ में पोस्टर लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद उसने कहा कि जब तक प्रियंका गांधी नहीं आएंगी, तब तक नीचे नहीं उतरेगा. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर भी अड़ा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका. देखिए ये Video.