यूपी के लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाल रहे दो गुटों के बाइक सवारों के बीच भिड़ंत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. यह मामला आशियाना के बंगला बाजार इलाके का है. बताया जा रहा है कि आशियाना इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पहले से तनाव चल रहा था. इस विवाद में एक युवक घायल भी हुआ है. लगभग 5 मिनट बवाल हुआ, जिसमें 1 मिनट पत्थरबाजी हुई. मौके पर आजतक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव पहुंचे और पीड़ित से बात की. देखें आशीष की ये रिपोर्ट.