उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का एक सर्वे कराने का फैसला किया है, जिसका सीधा मतलब ये है कि अब इन मदरसों को सरकार की निगरानी के दायरे में लाया जाएगा. ये देखा जाएगा कि इन मदरसों में जाने वाले छात्रों को क्या पढ़ाया जाता है, छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक कौन हैं और उनका चयन किस आधार पर होता है और सबसे अहम इन मदरसों के संचालन के लिए इनके मालिकों के पास पैसा कहां से आता है.
The Uttar Pradesh government has announced that it will conduct a survey of unrecognized madrassas in the state. Know why politics erupts over survey of unrecognized madrasas in Uttar Pradesh.