प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव की शुरुआत के बाद कहा कि भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में राम हैं. उन्होंने कहा कि ईद से दिवाली तक, यही तो भारत की संस्कृति है. पीएम मोदी ने कहा कि दिया खुद जलता है और रोशनी सबको देता है. पीएम मोदी ने भगवान राम को विश्व के लिए ज्योति पुंज बताया और कहा कि आज अयोध्या दीपों से जगमग है. दीया स्वयं जलता है और साथ में अंधेरे को भी जलाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने अंधकार से निकलकर प्रकाश फैलाया. दीपक समर्पण का भाव लाता है. देखें पूरा संबोधन.