उत्तर प्रदेश के 18 जिलो बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं. सरयू, राप्ती और घाघरा ने मिलकर आठ सौ से अधिक गांवों पर कहर बरपाया है. कई गांवों का शहरों से संपर्क एकदम टूट गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर राहत इंतजामों को चाक चौबंद करने में लगे हैं, लेकिन विभीषिका इतनी बड़ी है कि हजारों लोगों को अपना घर गंवाना पड़ा है, कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
18 districts of Uttar Pradesh are facing the disaster of the flood. Saryu, Rapti, and Ghaghra rivers have wreaked havoc on more than eight hundred villages. CM Yogi visited the flood-affected areas and took stock of relief arrangements. Watch this report from ground zero.