कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से एक करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, लेकिन इसके बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी के नाम पर धंधा चल रहा है. आजतक कोरोना की रिपोर्ट पर सबसे बड़ा खुलासा करने जा रहा है, जहां जिला अस्पतालों और लैब के कर्मचारी चंद पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं. आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यूपी के तीन शहरों में गई और कोरोना रिपोर्ट के फर्जीवाड़े का खुलासा किया. इसके लिए लैब टेक्नीशियन से संपर्क किया गया और उन्होंने 1500 से लेकर 3 हजार रुपये में फर्जी रिपोर्ट देने की गारंटी दी. हैरानी की बात ये है कि दो अस्पतालों में तो टेस्ट तक लेने की जरूरत तक नहीं समझी गई और तीसरे अस्पताल में किसी और व्यक्ति की रिपोर्ट के लिए हमारे रिपोर्टर के टेस्ट से ही काम चला लिया गया. देखिए हमारी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
Counterfeit lab reports might be hampering the country's fight against the pandemic as an Aajtak investigation found some unscrupulous elements issuing false Covid reports at some state-run hospitals. Aajtak's investigative reporter visited several healthcare facilities following a tip that some of their laboratory employees were engaged in malpractices. Watch the exclusive report.