विकास दुबे ने हमला किया तो पुलिस क्या उसकी आरती उतारतीः साक्षी महाराज

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पर्दाफाश तो होगा ही. विकास दुबे कल पैदा नहीं हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही उसे जेल में डाला था.

Advertisement
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • विकास दुबे के एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद ने दिया जवाब
  • UP में कोई अपराधी सलामत नहीं रहेगा-साक्षी महाराज

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि उसके कनेक्शन का भी पर्दाफाश होगा. विकास दुबे एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि पर्दाफाश तो होगा ही. विकास दुबे कल पैदा नहीं हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही उसे जेल में डाला था.

Advertisement

साक्षी महाराज ने कहा कि पिछले 30 सालों से विकास दुबे के अपराधों की पूरी लिस्ट थी. उसमें कौन-कौन से लोग दोषी हैं, वह सब सामने आएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में टिकट देकर विकास दुबे की पत्नी को चुनाव लड़ाया जाता है. बसपा और कांग्रेस ने क्या किया, सब सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-UP Police की अजब कहानी: 24 घंटे, एक पंचर, एक गाड़ी पलटी और हो गए दो encounter

बीजेपी सांसद ने कहा कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद जब विकास दुबे मिल नहीं रहा था, तब तरह-तरह की बात की जा रही थी. जब पकड़ा गया, भाग रहा था. पुलिस के ऊपर हमला किया तो पुलिस क्या उसकी आरती उतारती, नहीं. योगी आदित्यनाथ का नाम है अपराधियों का काल. जिस दिन से वह बैठे हैं उस दिन से अपराधियों का एनकाउंटर होता जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-बीच सड़क पर गाड़ी पलटी, हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे

साक्षी महाराज ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब कोई भी अपराधी सही सलामत नहीं रहेगा. जिसका जहां स्थान है वह वहीं जाएगा. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उनके परिवार ने बहुत दिनों तक सत्ता भोगी है. इतने भारी बहुमत वाली सरकार पलटने का कोई दिवास्वप्न देख सकता है. इस पूरे घटनाक्रम में एसटीएफ के एक्शन और योगी की कार्रवाई की प्रशंसा होनी चाहिए. साक्षी महाराज ने प्रियंका गांधी की बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रियंका और कांग्रेस हाशिए पर जा रही है. इतना तो अख्तियार है ही प्रियंका गांधी को इसके अलावा कर ही क्या सकती हैं.

पीएल पुनिया ने बताया-प्लान्ड घटना

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़ा किया है. पीएल पुनिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि इस मामले में हर व्यक्ति के जबान पर यह बात थी कि विकास दुबे का एनकाउंटर होगा.

उसके पीछे यह कारण था कि पुलिस में आक्रोश, दूसरा नेताओं और अधिकारियों के रिश्ते जो बाद में परत दर परत खुलते. कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या वजह है कि अचानक गाड़ी पलटी. फिर विकास दुबे तीन-चार किलोमीटर भागता है, उसके ऊपर फायर होता है. साथ ही सेल्फ डिफेंस में फायर होता है, पर किसी पुलिस वाले को चोट नहीं लगती है. विकास दुबे को गोली लगती है और वह मारा जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस का बदला? कानपुर वापस आकर ही एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर

पीएल पुनिया ने कहा कि सीधे-सीधे यह लगता है कि यह प्लान्ड था. उससे पहले एक आरोपी के साथ ऐसा हुआ कि उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई और वह हथियार छीनकर भागने लगा. उसका भी एनकाउंटर हुआ. उसको फरीदाबाद से लाया जा रहा था. सभी का एनकाउंटर हो रहा है किसी न किसी वजह से. भारतीय जनता पार्टी के लोगों के नाम से जुड़े हुए आ रहे थे? क्या क्या राज विकास दुबे खोलता उसको समाप्त करने के लिए यह सब पूरी साजिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement