वाराणसीः धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास मंदिर में टेका मत्था, कहा- पीएम का प्रतिनिधि बनकर आया हूं

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंदिर के लोगों का संदेश भी पीएम तक पहुंचाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में संत रविदासजी के आशीर्वचन और विचार प्रेरित करेंगे.

Advertisement
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो- पीटीआई) केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो- पीटीआई)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • प्रेरक होंगे संत रविदास के विचार- धर्मेंद्र प्रधान
  • बोले- मंदिर के सौंदर्यीकरण पर लोगों से हुई बात
  • कच्चे तेल का भाव बढ़ने से बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतें

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास जयंती पर शनिवार को वाराणसी के सिर गोवर्धन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. धर्मेंद्र प्रधान ने संत रविदास के जन्म स्थल पर स्थित मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लंगर भी छका. लंगर छकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी का प्रतिनिधि बनकर, उनका संदेश लेकर आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं.

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंदिर के लोगों का संदेश भी पीएम तक पहुंचाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में संत रविदासजी के आशीर्वचन और विचार प्रेरित करेंगे. संत रविदास के जन्म स्थल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर किसी को संतों की शरण में जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सभी लोग संत की शरण में आते हैं तो अच्छी बात है.  रविदासजी भारतीयता का, भाईचारा का, प्रेम का, सौहार्द का, जीता जागता एक विचार छोड़कर गए हैं. समाज के सभी लोगों को उसमें आकर शामिल होना चाहिए. जो आ रहे हैं उनको साधुवाद देता हूं. मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण, यूपी सरकार की ओर से कराए जा रहे कार्यों, देशभर में रविदास स्मारक केंद्र के विकास समेत कई विषयों पर मंदिर के लोगों से बात हुई.

Advertisement
पेट्रोलियम मंत्री ने छका लंगर

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दलित वोट बैंक के फेर में संत रविदास की चौखट पर आने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं मानता. प्रधानमंत्री चुनाव को ध्यान में रखकर कोई निर्णय नहीं लेते हैं. हर चीज को सियासी नजरिए से नहीं देखना चाहिए. आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह धीरे-धीरे ही नियंत्रण में आएगा. हमें अपनी जरूरत का 80 से 85 फीसदी आयात करना पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के कारण हमें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम उत्पादक देशों को निरंतर समझा रहे हैं और उपभोक्ता होने के नाते अपील भी कर रहे हैं. हम अपनी बात पुरजोर तरीके से उनके सामने रख भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी देश में इन्फ्लेशन नियंत्रण में है. पीएम मोदी की स्पष्ट नीति, निर्णय के कारण देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आई है. इससे पहले अपने दो दिवसीय काशी दौरे के अंतिम दिन धर्मेंद्र प्रधान ने खिड़कियां घाट पहुंचकर निर्माणाधीन सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण किया. इसका लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement