वाराणसी के CNG शवदाह गृह में धमाका, PM ने डेढ़ माह पूर्व किया था उद्धाटन

वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर स्थित प्राकृतिक गैस शवदाह गृह के चैंबर में विस्फोट हो गया. हैरानी की बात है कि इस सरकारी योजना का उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने महज डेढ महीने पहले किया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राहुल झारिया / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • वाराणसी,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर प्राकृतिक गैस शवदाह गृह में आज अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होते ही वहां अफरातफरी मच गई. इस पूरी घटना का एक मोबाइल वीडियो भी सामने आ आया है. ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है.

बता दें कि पिछले महीने ही पीएम मोदी ने वाराणसी के रोहनिया स्थित कचनार सभा स्थल से रिमोट कंट्रोल के जरिये गेल इंडिया द्वारा संचालित इस शवदाह गृह का उद्धाटन किया था.

Advertisement

हरिश्चंद्र घाट किनारे स्थित प्राकृतिक गैस शवदाह गृह में एक शव चैंबर में ले जाने के लिए रखा था. शव रखने के चंद मिनटों बाद ही चैंबर में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें बाहर आ गईं. धमाका इतना जोर का था कि वहां पर मौजूद लोग दहल गए. ये सारा वाकया लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया.

कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने स्थिति को काबू में कर लिया. शवदाह गृह के ऑपरेटर के मुताबिक, पूरी घटना लापहवाही के चलते हुई है. पाइपलाइन में गैस फंस जाने से ब्लास्ट हुआ है. कुछ दिनों पहले रात के वक्त लाइन में दिक्कत आई थी, जिसे इंजीनियर चेक कर रहे थे. उस समय गैस दो नम्बर चेम्बर में गैस फंसने की बात कही गई थी.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ शव के साथ आए सुसवाही निवासी चश्मदीद राधेश्याम ने बताया कि लोगों ने जैसे ही चैंबर के बाहर शव को लिटाया वैसे ही कुछ देर बाद ही जोरदार धमाका हुआ.

गेल के इंजीनियर उस समय वक्त मौके पर ही मौजूद थे. मामले पर जानकारी लेने पर इंजीनियर ने इस हादसे को टेक्निकल प्रॉब्लम बताया. बताया जाता है कि जरूरत पड़ने पर शवदाह गृह में मरम्मत का काम किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement