यूपी के लखीमपुर में बच्चा चोरी के शक में महिला को लाठियों से पीटा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक महिला के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट का मामला सामने आया है. बच्चा चोरी का शक होने के बाद गांव में महिला को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया. घटना उत्तर प्रदेश के हैदराबाद पुलिस स्टेशन में हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक महिला के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट का मामला सामने आया है. बच्चा चोरी का शक होने के बाद गांव में महिला को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया. घटना उत्तर प्रदेश के हैदराबाद पुलिस स्टेशन में हुई है, यहां महिला इलाके में पहली बार दिखाई दी थी, जिसके बाद गांववालों ने उसे रोककर पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

महिला को भीड़ जब बुरी तरह पीट रही थी तो इसी गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी. महिला को लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

बहरहाल, उत्तर प्रदेश में अभी तक एक भी बच्चा चोरी नहीं हुआ है. लेकिन इससे जुड़ी अफवाहों के कारण भीड़ हत्या की कई घटनाएं समाने आ चुकी हैं. ये अफवाहें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. हालांकि इस दिशा में पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह खुद कह चुके हैं कि भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी. इन मामलों में दर्ज मुकदमों में पुलिस एक पखवाड़े में आरोपपत्र दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की प्रभावी पैरवी करेगी.

Advertisement

बीते 24 घंटे में बच्चा चोरी के संदेह में हमले की घटनाओं में चार और मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. पुलिस ने अब तक 36 मुकदमे दर्ज कर 106 आरोपितों की गिरफ्तारी की है.

डीजीपी ने कहा है कि सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की जाए और अब तक पुलिस कार्रवाई से बचे रह गए आरोपितों की वीडियो और अन्य माध्यमों से पहचान कराकर उनकी गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित कराई जाए.

ओ.पी. सिंह ने बताया, "प्रदेश में इस माह बच्चा चोरी की अफवाह फैलाए जाने से हिंसा की कुल 46 घटनाएं हुईं. इनमें से 32 मामलों में एफआईआर दर्ज हुई, जबकि 14 मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण कर लिया. इन घटनाओं में कुल 29 लोग घायल हुए और संभल में एक की मौत हुई, जो मुकदमे दर्ज हुए, उनमें 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement