कानपुर के हैलट अस्पताल के बाहर शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग को पीटने से रोकने पर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और सपा विधायक इरफान सोलंकी व समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया.
जूनियर डॉक्टरों ने विधायक और उनके गनरों पर हमले के बाद उनकी लग्जरी कारें तोड़ डालीं. पथराव के बाद इनमें आग लगाने का प्रयास किया. हैलट रोड पर घूम-घूम कर पथराव किया गया. सड़क जाम कर दी. जवाब में सपाइयों ने भी मोर्चा खोल दिया. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इसके बाद पहुंची पुलिस-पीएसी, स्वाट टीम ने भी जमकर तांडव मचाया.
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर लाठीचार्ज किया.
उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की. जूनियर-सीनियर डॉक्टरों को पीटा गया. पुलिस ने 19 जूनियर डॉक्टरों को हॉस्टलों से पकड़ लिया. इनमें कुछ सीनियर डॉक्टर भी शामिल हैं. देर रात स्थिति काबू में हो सकी. तनाव को देखते हुए भारी फोर्स मौके पर तैनात है.
सपा विधायक ने हमलावरों पर दो लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. वहीं देर रात उर्सला अस्पताल में भी सपाइयों ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. मेडिकल कालेज, हैलट, उर्सला, कार्डियोलाजी, कैंसर संस्थान सहित सभी संबद्ध अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है.
इलाज पूरी तरह ठप हो गया है. सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि वह शाम को हैलट के सामने रॉयल मेडिकल स्टोर पर अपने बेटे मुश्ताक के लिए बैलून लेने आए थे. एक बुजुर्ग गलत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ गया. बाइक सवार डॉक्टर बुजुर्ग को पीटने लगे. उन्होंने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया तो डॉक्टरों ने मारपीट की.
aajtak.in