यूपी: कोरोना पॉजिटिव आई दूल्हे की रिपोर्ट, शादी समारोह की जगह पुलिस ले गई अस्पताल

ये घटना अमेठी के शुक्ल बाजार की है, जब बारात लेकर जा रहे दूल्हे को अमेठी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. ये बारात बाराबंकी के हैदरगढ़ जा रही थी और इस बीच दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई

Advertisement

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

  • पुलिस ने दोनों को रास्ते से पकड़कर अस्पताल भेज दिया
  • दूल्हे को अमेठी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है. कोरोना से बचने के लिए लोग भी पूरा ध्यान रख रहे हैं, लेकिन इस बीच एक अजीब घटना सामने आई है. यूपी के अमेठी से बारात लेकर निकले दूल्हा और उसके पिता शादी समारोह की जगह अस्पताल पहुंच गए. दरअसल दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को रास्ते से पकड़कर अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

ये घटना अमेठी के शुक्ल बाजार की है, जब बारात लेकर जा रहे दूल्हे को अमेठी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. ये बारात बाराबंकी के हैदरगढ़ जा रही थी और इस बीच दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दूल्हे के पिता बारात लेकर बाराबंकी के हैदरगढ़ के लिए निकल पड़े

पुलिस ने बाराबंकी बॉर्डर से दोनों को पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल शुक्ल बाजार निवासी एक व्यक्ति और उस के बेटे की कई दिनों से तबीयत खराब थी. डॉक्टर ने दोनों को कोरोना जांच की सलाह दी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए सैंपल ले गई थी. शुक्रवार को बेटे की बारात जानी थी. शादी स्थगित नहीं करने का फैसला लिए दोनों ने बारात ले जाने का निर्णय लिया. इसलिए जांच रिपोर्ट आए बिना ही दूल्हे के पिता बारात लेकर बाराबंकी के हैदरगढ़ के लिए निकल पड़े.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उधर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर लेने पहुंच गई. जहां टीम को पता चला कि बाप बेटे दोनों बारात लेकर बाराबंकी चले गए हैं. स्वास्थ विभाग ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पुलिस हरकत में आई और बाप बेटे को बाराबंकी बॉर्डर पर पकड़ लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement