यूपी: पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण, 30 करोड़ लगाने का लक्ष्य

पिछले वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 करोड़ पौधे एक दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे.

Advertisement
सीएम आवास पर पौधरोपण (Photo- Aajtak) सीएम आवास पर पौधरोपण (Photo- Aajtak)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

  • सीएम योगी ने आवास पर लगाया बेल का पौधा
  • सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है, तो वहीं आज पर्यावरण दिवस भी है. इस मौके पर सीएम योगी ने सीएम आवास पर बेल का पौधा लगाया. इस बार योगी सरकार ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जबकि पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

Advertisement

सभी पौधे फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले होंगे. गंगा जमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. इसके तहत तटवर्ती किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा. उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार सहयोग करेगी, जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फर्टिलाइजर के पौधे लगाएंगे उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी.

सीएम आवास पर पौधरोपण

पिछले वर्ष सीएम योगी ने 25 करोड़ पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम, सहजन आदि के पौधे लगाने की अपील की थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि सीएम योगी के जन्मदिन के इस मौके पर खूब बधाइयां भी दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार सुबह ट्वीट कर यूपी सीएम को बधाई दी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई. उनकी अगुवाई में प्रदेश रोज नई ऊंचाईयों को छू रहा है. प्रदेश में लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है.'

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement