यूपीः MLC चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने घोषित किए 11 उम्मीदवार

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खंड से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ से धर्मेंद्र कुमार, आगरा से हेवेन्द्र सिंह चौधरी हऊआ और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से अवधेश कुमार प्रत्याशी बनाए गए हैं.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (पीटीआई) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (पीटीआई)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • 12 नवंबर तक पर्चा भरा जाएगा
  • एक दिसंबर को मतदान होना है
  • तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे

उत्तर प्रदेश में एमएलसी (शिक्षक/ स्नातक) चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खंड से राम सिंह राणा, आगरा खंड से डॉक्टर असीम, मेरठ से शमशाद अली, वाराणसी से आशुतोष सिन्हा और इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉक्टर मान सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. 

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खंड से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ से धर्मेंद्र कुमार, आगरा से हेवेन्द्र सिंह चौधरी हऊआ और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से अवधेश कुमार प्रत्याशी बनाए गए हैं. 

Advertisement

इस बाबत 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल किया जाएगा. वहीं, एक दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 विधान परिषद सीटें अगले साल जनवरी में रिक्त हो रही हैं. इनमें से छह सीटों पर सपा जबकि दो सीटें पर बसपा और तीन सीटों पर बीजेपी के सदस्य हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

यूपी के मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर 11 विधान परिषद सीटों में से बीजेपी 8 से 9 सीटें जीतने की स्थिति में है. वहीं, सपा की एक सीट पर जीत तय है और दूसरी सीट से उसे निर्दलीय सहित अन्य दलों के समर्थन की जरूरत होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement