क्रॉस वोटिंग पर बोले केशव मौर्य- अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने वालों का स्वागत

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सपा और बसपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की बात सामने आई है. इसपर बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे सभी 9 उम्मीदवार जीत रहे हैं.

Advertisement
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सपा और बसपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की बात सामने आई है. इसपर बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे सभी 9 उम्मीदवार जीत रहे हैं. सबसे अधिक नंबर हमारे पास थे, इसलिए उम्मीद थी जीतेंगे. निर्दलीयों का भी समर्थन है. सपा बसपा ने जबरन विवाद खड़ा करने का काम किया है. लेकिन वे हताश और निराश हैं.

Advertisement

केशव प्रसाद ने कहा कि मैं नहीं जानता कि किसकी अंतरात्मा आवाज कर रही है, वे आते हैं तो उनका धन्यवाद है. वे जानते हैं कि बीजेपी सुशासन कर सकती है. इसीलिए बीजेपी उम्मीदवार को वोट कर रहे हैं. ये अच्छी बात है.

नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि हम लोग सभी 10 राज्यसभा सीटें जीतेंगे. देश और यूपी के विकास के लिए दूसरे दल के विधायक वोट करना चाहता है, ये उनकी इच्छा है.

बसपा-सपा के विधायक क्रॉस वोटिंग

बता दें कि बसपा विधायक अनिल सिंह ने कहा अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालूंगा, महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) को वोट दूंगा.

बीजेपी का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल के बेटे सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज का मनोरंजन करने वालो को वरीयता देती है. जबकि बीजेपी समाज को. मैं बीजेपी को वोट दूंगा. पार्टी के सभी 9 उम्मीदवार जीत रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी के 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सूबे में सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन के पास 324 विधायकों का संख्याबल है. इस आधार पर बीजेपी की आठ सीटों पर जीत तय है. इसके बाद पार्टी और सहयोगी दलों के मिलाकर 28 वोट अतरिक्त बचेंगे. ऐसे में बीजेपी के सामने अपने 9वें प्रत्याशी को जिताने का की सबसे बड़ी चुनौती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement