उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में बुधवार रात में आग गई. आग ट्रामा सेंटर के चौथे फ्लोर पर लगी जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी. मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दूसरे फ्लोर पर देर तक धुआं भरा रहा. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को बुझा दिया गया है. सब कुछ नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि कोई मरीज प्रभावित नहीं हुआ है. डीसीपी पश्चिम और केंद्रीय और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में अभी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज भी चल रहा है. यह पता नहीं चल पाया है कि जिस फ्लोर पर आग लगी है, क्या उसी फ्लोर पर कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती हैं या नहीं है.
15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक राज्य के 15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित करके उन्हें पूरी तरह से सील करने की घोषणा की है. इन शहरों में लखनऊ भी शामिल है.
ये ऐसे इलाके हैं जहां पर कोरोना वायरस के 6 से अधिक मामले हैं. इन पंद्रह जिलों में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, बरेली, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर हैं.
कुमार अभिषेक