फिरोजाबाद में बढ़ रहा डेंगू का कहर, कूलर में पानी डालने पर प्रतिबंध

फिरोजाबाद में डेंगू वायरस से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ अब स्वास्थ्य महकमे ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए अब घर-घर जा वर्तमान स्थिति को समझने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है.

Advertisement
हर घर से लिया गया पानी का सैंपल हर घर से लिया गया पानी का सैंपल

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • यूपी में बढ़ा डेंगू का खतरा
  • फिरोजाबाद में कूलर में पानी डालने पर प्रतिबंध
  • हर घर से लिया गया पानी का सैंपल

यूपी में कोरोना का कहर जरूर कम हुआ है लेकिन डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़ने लगे हैं. बारिश का मौसम है और जगह-जगह पानी की निकासी नहीं होने की वजह से गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में स्वास्थ्य टीम द्वारा एक बड़ा सर्वे करवाया गया है.

Advertisement

यूपी में बढ़ा डेंगू खतरा

फिरोजाबाद में डेंगू वायरस से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ अब स्वास्थ्य महकमे ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए अब घर-घर जा वर्तमान स्थिति को समझने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है.

 लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य. डॉ सुदेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दे दिए हैं कि अब फिरोजाबाद में अगले 1 माह तक कूलर में पानी डालने पर प्रतिबंध रहेगा. अब ये फैसला इसलिए सुनाया गया है क्योंकि ऐसा देखा गया है कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर पानी में पनप रहे हैं, और यह बहुत थोड़े से पानी में भी पनप जाते हैं. अधिकांश इलाकों में देखा गया है कि या तो गंदगी जमा है या फिर कूलर या पुराने बर्तन में पानी जमा है. इसी वजह से कूलर में पानी ना डालने का फरमान सुनाया गया है.

Advertisement

फिरोजाबाद में ज्यादा सख्ती

भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजी गई टीम और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई टीम ने शुक्रवार को अब्बास नगर, हिमायुपुर, सुहागनागर  और कई इलाकों में सर्वे किया. हर घर से पानी का सैंपल इकट्ठा किया गया. इस बारे में  डॉ सुदेश कुमार ने बताया कि उन्हें बहुत सी जगह डेंगू व अन्य मच्छरों का लारवा मिला है. इसलिए अब परीक्षण करने की सख्त और जल्दी आवश्यकता है. ताकि यह पता लगे कि यह मच्छर के काटने से किस तरह की बीमारी हो रही है. हमने ये भी फैसला लिया है कि अब नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत कराया जाएगा कि इस एरिया में बहुत सारे लावा मिले हैं, इसलिए इस एरिया में एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग का छिड़काव बहुत जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement