UP: टूट रहे कर्फ्यू के नियम, ईद की खरीदारी के लिए फिरोजाबाद से काशी तक बाजारों में भीड़

यूपी में ईद की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोई भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहा है. इस पर फिरोजाबाद के शहर काजी सैयद शहनियाज अली ने नाराजगी जताई है.

Advertisement
बिना मास्क ईद की खरीदारी करता शख्स बिना मास्क ईद की खरीदारी करता शख्स

रोशन जायसवाल / सुधीर शर्मा / शिवम सारस्वत

  • वाराणसी/फिरोजाबाद/अलीगढ़,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • ईद की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़
  • कोरोना नियमों की जमकर हो रही अनदेखी

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसके उल्लंघन की कई तस्वीर सामने आ रही हैं. खासतौर पर ईद को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग बाजार में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिरोजाबाद हो या वाराणसी कई जगह से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं.

फिरोजाबाद के मुस्लिम इलाकों में सुबह 10:30 बजे ही बाजार खुल गया. बाजार में ईद की खरीददारी के लिए भीड़ नजर आने लगी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ ही रही थीं. साथ ही कई लोग बिना मास्क लगाए नजर आए. मीडिया का कैमरा जैसे ही लोगों ने देखा, वह भागने लगे. कई जगह तो दुकान बाहर से बंद करके अंदर से सामानों की बिक्री की जा रही थी.

Advertisement

शहर काजी ने जताई नाराजगी
कोरोना नियमों की अनदेखी पर फिरोजाबाद के शहर काजी सैयद शहनियाज अली ने कहा कि यह सरासर गलत है, यह महामारी हमारे शहर, हमारे सूबे में नहीं है, पूरी दुनिया में है, लोगों को सोचना चाहिए और समझना चाहिए, इससे लड़ने के लिए हमारी हुकूमत और तमाम डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर लगे हैं, लिहाजा हमें प्रशासन का साथ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  घर में रहकर मनाएं ईद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने जारी की एडवाइजरी 

शहर काजी सैयद शहनियाज अली ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, इस महामारी के खिलाफ हुकुमत के आदेश का पालन करें, किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा न करें, कुछ मार्केट खुली हैं, कुछ दुकानें-बाजार खुले हुए हैं, यह गलत है, प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

अलीगढ़ की कई मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं
फिरोजाबाद की तरह अलीगढ़ के ऊपर कोट, रेलवे रोड, फूल चौराहा में बुधवार को काफी भीड़ दिखाई दी. एएमयू में 40 लोगों की मौत के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और कोरोना नियमों की अनदेखी करते हुए खरीदारी करने पहुंच गए. महावीर गंज क्षेत्र में तो पैर रखने की जगह नहीं थी. दुकानदार भी मानते हैं कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

वाराणसी में भी कपड़े से जूते तक की दुकान खुलीं
वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के ठीक पीछे दालमंडी इलाके में सभी तरह की दुकानें खुली हुई हैं, जिसमें कपड़े से लेकर जूते चप्पलों तक की भी दुकानें शामिल हैं. लोग खरीदारी कर रहे थे. ऐसा नहीं है कि इस दौरान पुलिस इलाके में मौजूद नहीं थी, लेकिन ज्यादातर महिलाओं की भीड़ के चलते कई बार हिदायत देने के बावजूद पुलिस भी बेबस नजर आई.

हालांकि कुछ दुकानों को पुलिस ने बंद भी कराया, लेकिन पुलिस के हटते ही फिर से दुकानों के शटर खुल जा रहे थे. वाराणसी की तरह ही एटा के बाजार में भी बुधवार को भीड़ दिखाई दी. लोग कोरोना नियमों की अनदेखी करके खरीददारी करते हुए दिखाई दिए.

सहारनपुर में दिखा कर्फ्यू का असर
वहीं, सहारनपुर में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ईद की खरीदारी पर बहुत फ़र्क़ पड़ा है. सुबह-सुबह राशन की दुकानें खुलने पर बाज़ारों में काफ़ी भीड़ दिखी, लेकिन बाक़ी दुकाने बंद होने की वजह से लोगों में बहुत निराशा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस बार ईद पर कोई ख़ास तैयारी नहीं है, खाने-पीने का सामान भी बहुत मुश्किल से मिल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement