सीएम योगी के वाराणसी दौरे से पहले फ्लीट का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, सैनिटाइज किया गया हेलीपैड

ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तत्काल रूप से पूरे हेलीपैड को सैनिटाइज किया गया. वहीं फ्लीट की पायलट गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी दोनों को बदल दिया गया है. ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का भी एंटीजन टेस्ट हुआ. 

Advertisement
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • सीएम की फ्लीट और ड्राइवर दोनों को बदला गया
  • ड्राइवर, हेलीपैड पर एंटीजन टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री की मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक आखिरी वक्त में सीएम के फ्लीट का ड्राइवर बदला गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर हेलीपैड पर एंटीजेन टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है. 

वहीं ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तत्काल रूप से पूरे हेलीपैड को सैनिटाइज किया गया. वहीं फ्लीट की पायलट गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी दोनों को बदल दिया गया है. ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का भी एंटीजन टेस्ट हुआ. 

Advertisement


बता दें कि देश के अन्य राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है.

योगी सरकार के आदेश के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे. योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं. इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement