उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पक्षों में विवाद हो गया. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के छासियावाड़े में शुक्रवार को बाइक दौड़ाने को लेकर बवाल हुआ और दो पक्षों में पथराव व फायरिंग भी हुई. इस पथराव और फायरिंग की घटना में एक युवक घायल हो गया. उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे बाइक लेकर जा रहे एक व्यक्ति की बाईक दूसरे पक्ष के टकरा जाने पर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया.
विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि पथराव की नौबत आ गई. क्षेत्र में पथराव होने से एकदम तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
Ranjit Bachchan Murder Case: एक फोन कॉल और 1300 KM दूर से पकड़ा गया कातिल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद लोगों ने बताया कि पथराव और फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वहां लोगों से तहरीर लेकर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
चीन में कोरोना से अबतक 636 लोगों की मौत, दुनियाभर में दहशत
हालांकि, पुलिस फायरिंग के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रही है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग की जानकारी अभी मिली है, इस मामले में भी जांच की जाएगी.
aajtak.in