UP: CM योगी की फोटो एडिट कर शेयर करने वाला लड़का गिरफ्तार, 17 साल है उम्र

कोतवाली में ही तैनात एसआई राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के एक किशोर ने CM Yogi Adityanath की फोटो एडिट कर इंटरनेट पर शेयर की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • थाने के एसआई ने ही दर्ज कराया था मुकदमा
  • आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की
  • कई लोगों के साथ भी आपत्तिजनक फोटो शेयर की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला. आरोपी जनपद बदायूं के कोतवाली सहसवान के सिलहरी गांव का रहने वाला 17 साल का नाबालिग है. पुलिस ने उसे किशोर संरक्षण गृह (juvenile protection home) भेज दिया है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहसवान संजीव शुक्ला ने बताया कि कोतवाली में ही तैनात एसआई राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर इंटरनेट पर शेयर की है. ये फोटो उसने कई लोगों को भी दिखाई थी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 500 और 67 आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

बरेली के बाल सुधार गृह भेजा

एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे बरेली के किशोर संरक्षण गृह में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की हरकत करते कोई व्यक्ति पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement