UP: CM की फटकार के बाद मंत्री का भतीजा गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में दिखाई थी दबंगई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना को आज बरेली पुलिस ने जेल भेज दिया. अमित सक्सेना ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और नशे की हालत में ही अपनी कार से रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने एक्शन लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में वन मंत्री का भतीजा पुलिस की गिरफ्त में वन मंत्री का भतीजा

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना को आज बरेली पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद जेल भेज दिया. 12 अक्टूबर की शाम को वन मंत्री के छोटे भाई अनिल सक्सेना के बेटे अमित सक्सेना ने नशे की हालत में एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा.

बार-बार समझाने के बावजूद अमित सक्सेना ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और नशे की हालत में ही अपनी कार से रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम में सीसीटीवी वीडियो ही वायरल हुआ. शासन की फटकार के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय की नजर थी. 

Advertisement

अमित पहले भी रहा है विवादों में: 

12 अक्टूबर की रात की घटना यह पहला मामला नहीं है, जब वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना इस तरह के विवादों में फंसे हैं. इससे पहले भी इसी साल कुछ महीने पहले थाने में घुसकर एक होमगार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट करने की घटना के बाद यह सुर्खियों में आ चुके हैं.

मामला राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी भी एक्शन से बचते रहे. अमित सक्सेना की नशे की हालत में रेस्टोरेंट में लोगों के साथ बदसलूकी करने की शिकायतें कई बार दर्ज की गई, लेकिन मामला राजनीतिक और शहर विधायक के परिवार से जुड़ा होने की वजह से लोगों ने इस मामले को समय-समय पर दबा दिया. 

इस बार जैसे ही मामला तूल पकड़ा तो लखनऊ हरकत में आ गया. शासन की फटकार के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. चर्चा यह भी आ रही है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक परिवार की ओर से और कहीं से भी अमित सक्सेना की पैरवी में कोई भी सिफारिश नहीं आई.

Advertisement

इसका फायदा पुलिस विभाग को अच्छे से मिला और बिना देरी किए कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज दोपहर अमित सक्सेना को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement