बांदा: राधा-कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन, मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली में झूमे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (UP Banda) में मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस दौरान नन्हीं बेटियां गोपियां बनीं तो वहीं डीजे पर भक्तिगीतों के बीच राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई गईं. लोगों ने मथुरा की तरह भव्य उत्सव मनाया.

Advertisement
राधा कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन, मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली में जमकर झूमे श्रद्धालु.  (Photo: Aajtak) राधा कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन, मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली में जमकर झूमे श्रद्धालु. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • बांदा,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • गोपियों के संग मिलकर राधा-कृष्ण ने खेली होली
  • फूलों की बौछार के बीच भक्तिगीतों पर नाचे लोग

यूपी के बांदा (UP Banda) में शहर से सटे कंचनपुरवा गांव में मथुरा की तर्ज पर फूलों की भव्य होली का उत्सव मनाया गया. नन्हीं बच्चियों ने गोपियां बनकर और राधा कृष्ण की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. गांव के लोगों ने गोपियों संग मिलकर फूल उड़ाकर मथुरा की होली की यादें ताजा कर दीं. फूलों की होली में पूरे गांव के लोगों ने उत्सव मनाया. कान्हा के भक्त डीजे की धुन पर खूब थिरके.

Advertisement

झांकियों पर की गई फूलों की बौछार

मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहीं कान्हा की गोपियां बनीं लड़कियों ने कहा कि पूरे बांदा में ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. ऐसा मथुरा में हमने देखा है कि सभी कृष्ण राधा की भक्ति में लीन होकर फूलों की होली खेलते हैं. बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा. इस बार की होली हमें याद रहेगी. खूब डीजे की धुनों के बीच राधे कृष्ण के गीतों पर झांकियों के साथ फूलों की बौछार की गई.

बेटियों ने कहा कि आज कल तो होली की परंपरा बदल गई है. रंग गुलाल के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन आज मथुरा की तर्ज पर कान्हा संग हम सभी गोपियों ने फूलों के साथ जमकर होली खेली है. हमें ये होली हमेशा याद रहेगी. ऐसा आयोजन हर वर्ष होना चाहिए.

Advertisement

रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement