साक्षी-अजितेश के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में मारपीट, सुरक्षा देने का आदेश

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया. इस बीच अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.

Advertisement
साक्षी और अजितेश की फाइल फोटो साक्षी और अजितेश की फाइल फोटो

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया. इस बीच अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.

Advertisement

आजतक के स्टूडियो में पहुंचे थे साक्षी और अजितेश

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो में अपने पति अजितेश कुमार के साथ पहुंची थीं. इस दौरान आजतक ने विधायक राजेश मिश्रा से उनकी बेटी साक्षी की बात कराई. पिता से बात करते हुए साक्षी ने कहा कि 'पापा मुझे माफ कर दो'. इस पर विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि 'जहां रहो खुश रहो, मैंने कल ही अपना बयान दे दिया. मेरे परिवार को चैन से रहने दो.'

साक्षी ने कहा था- पढ़ने देते तो शादी नहीं करती

साक्षी ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया. अगर वो पढ़ने देते तो शादी नहीं करती. उन्होंने कहा, 'मुझे घर से निकलने नहीं देते थे. साक्षी ने कहा 'मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप अपनी सोच बदलो और जितना महत्व बेटे को देते हो उतना ही मुझे और मेरी बहन को भी दो.'

Advertisement

साक्षी और अजितेश ने बताई आपबीती, ससुर भी पहुंचे स्टूडियो

बता दें कि बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी अपने दलित पति अजितेश कुमार के साथ शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो पहुंची थीं. साक्षी और अजितेश कुमार अपने रिश्ते के बारे में बता रहे थे कि आजतक के स्टूडियो में अजितेश के पिता भी पहुंच गए. अपने पिता को देखकर अजितेश भावुक हो गए और दोनों रोने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement