यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार सवार दो युवक जिंदा जले, खड़ी ट्रॉली में मारी थी जोरदार टक्कर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नोएडा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने मथुरा के पास खड़े हुए ट्रॉला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में सवार दो लोग गाड़ी लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए.

Advertisement
हादसे के बाद ऑटोमैटिक कार के दरवाजे लॉक हो गए थे. इसलिए युवक नहीं निकल पाए बाहर. हादसे के बाद ऑटोमैटिक कार के दरवाजे लॉक हो गए थे. इसलिए युवक नहीं निकल पाए बाहर.

aajtak.in

  • मथुरा ,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नोएडा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने मथुरा के पास खड़े हुए ट्रॉला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में सवार दो लोग गाड़ी लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए और कार में ही जिंदा जल गए. 

Advertisement

देखें वीडियो...

दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे मामले पर मथुरा के एसपी मार्तंड पी सिंह ने बताया कि माइलस्टोन 60 के पास खड़े हुए ट्राले में पीछे से एक स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. कार में आग लगने की वजह से ड्राइवर सहित कार सवार युवक की मौत हो गई है. दोनों मृतक युवक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

दुर्घटना सोमवार सुबह की है. पुलिस ने बताया कि कार ऑटोमेटिक होने के कारण हादसे के बाद लॉक हो गई. इसकी वजह से आगे की सीट पर सवार दो युवक गाड़ी के अंदर के बाहर नहीं निकल पाए और कार में ही जिंदा जल गए. 

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. तुरंत ही मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को साइड में हटाया और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement