भरभराकर गिरी इमारत... मलबे में दब गए पिता के अरमान, Ghaziabad हादसे की इनसाइड स्टोरी

गाजियाबाद में बुधवार को तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. आसपास के कई मकानों में दरारें भी आई हैं. उधर, जमींदोज हुए मकान के मालिक का कहना है कि कुछ दिन बाद उसकी बेटी की शादी है. जिसकी तैयारियां चल रही थीं. काफी सारा सामना आ चुका था जोकि घर गिरने से मलबे में दब गया है.

Advertisement
गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान गिरा गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान गिरा

aajtak.in

  • गाजियाबाद ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में बुधवार को तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त उसमें कोई नहीं था. लेकिन मकान गिरने से पिता के अरमानों और मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया है. मकान मालिक का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एक-एक पाई जोड़कर सामान खरीदा था, जोकि मकान के मलबे में दब गया है. कई ऐसी चीजें भी थीं जोकि पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गरिमा गार्डन में शालीमार सिटी बिल्डर द्वारा बेसमेंट की खुदाई का काम पिछले 8 से 10 दिनों से चल रहा था. कई लोगों ने मकानों को नुकसान होने की शिकायत भी की थी. वहीं बेसमेंट की खुदाई के पास वाले मकानों में दरार आनी शुरू हो गई. ये देखते हुए सभी मकान में रहे लोगों ने मकान खाली कर दिए. इसके बाद देर शाम तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. 

अपने मकान में जाने से डर रहे हैं लोग

उधर, आसपास के करीब 15 मकानों में दरारें आ गई हैं. लोग डरे हुए हैं कि वो अपने मकान में कैसे जाएं. मकानों में काफी समान रखा हुआ है. लोग रात में भी घर से बाहर रहने के लिए मजबूर हैं.

बिल्डर की लापरवाही से तबाह हो गए

पीड़ितों का कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते हम तबाह हो गए हैं. मकान कब गिर जाएं कुछ पता नहीं. हम लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि बिल्डर बेसमेंट की ज्यादा खोदाई ना करे लेकिन उसने एक बार भी नहीं सुना.

Advertisement

नुकसान की भरपाई करे बिल्डर

लोगों का कहना है कि मकान गिर जाने के बाद हम लोग बिल्डर और ठेकेदार से बात करने पहुंचे लेकिन वहां कोई मौजूद ही नहीं था. पुलिस से भी इसकी शिकायत की है. हमारी मांग है कि हमारा जो नुकसान हुआ है बिल्डर उसकी भरपाई करे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement