UP: खेतों से सब्जियां चोरी कर रहे हैं चोर, महंगाई के बाद नई मुसीबत से परेशान किसान

UP News: रुपया, सोना और चांदी जैसी मूल्यवान चीजों की चोरी के बाद अब किसानों की सब्जियां भी खेतों से चोरी होने लगी हैं. इसके चलते परेशान किसानों को रात के समय पहरेदारी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement
खेतों से सब्जियां चुरा रहे हैं चोर (फोटो-आजतक) खेतों से सब्जियां चुरा रहे हैं चोर (फोटो-आजतक)

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • चोरों की चुनौती से परेशान किसान
  • खेतों से सब्जियां चुरा रहे हैं चोर
  • रात में पहरा देने पर मजबूर हुआ किसान

नींबू की चोरी के बाद अब चोर खेतों से सब्जियां भी चुराने में लगे हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बागपत से आया है, जहां पर किसानों के खेतों में लगी सब्जियों को चोरों ने पार कर दिया. उपज के चोरी होने से किसान काफी परेशान हैं और उन्हें रात में खेतों पर पहरा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

यह मामला दोघट थाना क्षेत्र के सूजती गांव का है, जहां पर सब्जियों की खेती करने वाले किसान अब चोरी की समस्या से काफी परेशान हैं, क्योंकि उनकी मेहनत से उगाई सब्जियों पर चोरों की नजर पड़ गई है. मौका मिलते ही खेत से चोर सब्जियां चोरी कर ले जाते हैं. लगातार हो रही इन चोरियों की वजह से किसानों ने खेतों  में ही डेरा डाल दिया है. 

किसानों का कहना है कि महंगाई ने पहले से ही कमर तोड़ रखी है. उपज के उचित दाम भी नहीं मिल पा रहे. आवारा पशु भी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और अब सब्जियों के चोरी होने की घटनाओं ने परेशान कर दिया है. जिसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

हालांकि, किसानों ने सब्जी चोरी होने का मामला थाने में दर्ज नहीं कराया है. अब सजगता बरतते हुए खुद ही अन्नदाता खेतों पर पहरेदारी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. 

Advertisement

गेहूं को लेकर भी किसान परेशान

उधर, परेशान किसानों का यह भी कहना है कि पिछले साल इस सीजन में सोसाइटी पर 1600 रुपये क्विंटल गेहूं बिका था, लेकिन अब सरकार ने लेना बंद कर दिया है. 8 दिन तक गेहूं बेचने के लिए घूमते रहे और लेकिन नहीं बिका.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement