AC चालू छोड़ बाहर निकला था फ्लैट मालिक, स्टेबलाइजर गर्म हुआ तो कपड़ों में लगी आग, फिर हुआ ये हाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी पैरामाउंट इमोशन्स (Paramount Emotions) के 7वें फ्लोर पर देर रात अचानक आग लग गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि आगजनी कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Advertisement
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाईराइज सोसाइटी पैरामाउंट इमोशन्स (Paramount Emotions) के 7वें फ्लोर पर देर रात अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद थाना बिसरख पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में पाया गया है कि AC में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. गनीमत ये रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, घर में रखा कुछ सामान जल गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, देर रात पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के J टॉवर के सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में अचानक आग लग गई, जिस वजह से पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. आग लगते ही आसपास के फ्लैटवासी अपने फ्लैट छोड़कर नीचे ग्राउंड में आ गए.

सोसायटी के लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना बिसरख पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और फायर की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग फ्लैट नंबर 705 में लगी थी.

AC का स्टेबलाइजर जलने से लगी आग
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैट मालिक कमरे का AC ऑन करके कहीं निकल गया था. काफी देर तक AC ऑन रहने के कारण उसका स्टेबलाइजर जल गया, जिस कारण पास रखे कपड़ों में आग लग गई. फिर धीरे-धीरे यह आग फ्लैट में फैल गई. सोसायटी के लोगों ने फोन करके हमें सूचना दी. तुरंत हम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत ये रही कि आगजनी कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने कहा कि अगर जरा सी भी देरी होती तो आग और ज्यादा फैल सकती थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement