आगरा में पकड़ा गया RRB की परीक्षा पास कराने वाला गिरोह

आगरा के एसटीएफ के एएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 6 लोग पकड़े गए हैं. इस ग्रुप का जो काम करने का तरीका है वो दो तरह से लड़कों को एग्जाम में पास कराते हैं.

Advertisement
पकड़ा गया परीक्षा पास कराने वाला गिरोह पकड़ा गया परीक्षा पास कराने वाला गिरोह

सना जैदी / अभिषेक रस्तोगी

  • आगरा ,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

आगरा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराकर परीक्षा पास कराने वाले शातिर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लग्जरी गाड़ियों समेत एक लाख आठ हजार रुपये, एक सौ तीस एडमिट कार्ड और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

गिरोह का फरार मास्टर माइंड राहुल गोस्वामी पहले से ही परीक्षा पास कराने के लिए सात से आठ लाख रुपये एक अभ्यर्थी से लेता था. उसने पूर्व में हुई स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा किया था. तभी से एसटीएफ को इस मास्टर माइंड की तलाश थी. मास्टर माइंड राहुल गोस्वामी सलाखों के पीछे है. गिरफ्तार किए गए छह सदस्यों में कॉलेज संचालक समेत सरकारी टीचर भी शामिल हैं. कई कॉलेजों के मालिक एसके त्यागी से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है. क्योंकि जिस कॉलेज में ये फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, वो एसके त्यागी का देव कॉलेज है.

Advertisement

सॉल्वर को पहनाए जाते थे परीक्षार्थी जैसे कपड़े
आगरा के एसटीएफ के एएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 6 लोग पकड़े गए हैं. इस ग्रुप का जो काम करने का तरीका है वो दो तरह से लड़कों को एग्जाम में पास कराते हैं. एक तो ये जो सेंटर होता है वहां के मैनजमेंट के सहयोग से छात्र असली एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष के अंदर बैठाता है और अंदर सॉल्वर से रिप्लेस कर दिया जाता है. उसी तरीके के कपड़े पहना कर उसको एग्जाम सीट पर बैठाया जाता है.

हाईटेक तरीका से होती थी नकल
दूसरा तरीका जिसमे थोड़ा टेक्निकल इनपुट है वो एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. 5 MB की बहुत ही लाइट फाइल जो होस्ट कम्प्यूटर और जो एक दूसरा कम्प्यूटर है उसमें डाउनलोड करके सॉल्वर बाहर बैठ जाता है. कैंडिडेट से यूजर आईडी प्राप्त करके वो कैंडिडेट का स्क्रीन शेयर अपने स्क्रीन पर सवाल सॉल्व करता है. इस मामले में अभी एएसपी से पूछताछ करके और जानकारी जुटाई जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement