स्पेशल ट्रेन से UP के पांच स्टेशनों पर उतरेंगे यात्री, स्क्रीनिंग के बाद जा पाएंगे घर

लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल एसी ट्रेन चला रही है. मंगलवार से शुरू होने वाली सभी 30 ट्रेनों की समय-सारणी रेल मंत्रालय की तरफ से जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज, झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रुकेंगी.

Advertisement
स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन शुरू स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन शुरू

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

  • स्पेशल ट्रेन से जाने वाले यात्रियों का टिकट ही ई-पास होगा
  • यात्रियों को राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे लोगों को राहत देने के लिए नई दिल्ली से पंद्रह मुख्य स्टेशनों के लिए स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. मंगलवार से शुरू होने वाली सभी 30 ट्रेनों की समय-सारणी रेल मंत्रालय की तरफ से जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रुकेंगी.

Advertisement

स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर जो भी पैसेंजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर उतरेंगे तो उन्हें पहले उनकी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. इसके बाद अगर किसी तरह का कोई लक्षण नहीं मिलता है तो अपने घरों को जा सकेंगे. ऐसे में अगर कोई लक्षण पाया जाता है तो उन्हें आइसोलेशन में रखकर जांच की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक

दरअसल रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर साफतौर पर कहा है कि स्पेशल ट्रेनों के गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रालय ने ट्वीट कर, यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि ऐसे सभी पैसेंजर गंतव्य राज्यों के नियमों को जान लें. इसी मद्देनजर बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार को तड़के सुबह पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की पहली स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद उनका रेल टिकट ही पास के तौर पर माना जाएगा. ऐसे में अगर कोई शख्स कानपुर स्टेशन उतरता है और उसे प्रदेश के दूसरे जिले में जाना है तो ऐसी स्थिति के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ सुविधाएं दी गई है. ऐसे में यात्री स्टेशन से टैक्सी लेकर जा सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन से आने वाला यात्री अगर घर से गाड़ी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए जिला अधिकारी से ई-पास के लिए आवेदन करना होगा और उसके लिए टिकट की फोटो कॉपी लगानी होगी. इसके बाद उन्हें जिला अधिकारी के द्वारा फौरन पास उपलब्ध कर दिया जाएगा. किसी यात्री के पास कोई साधन नहीं है तो राज्य सरकार के बसों द्वारा उसे उसके गृहजनपद तक सरकार ने भेजने की तैयारी की है.

लॉकडाउन में श्रमिक ट्रेन के द्वारा अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों को भी सरकार रोडवेज बसों के जरिए उनके गृहजनपद भेज रही है. श्रमिक ट्रेनों से वापस घर आने वाले मजदूरों का स्टेशन पर पहले स्क्रीनिंग की जाती है और उसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन में रहने के लिए कहा जाता है.

Advertisement

नई दिल्ली-राजेंद्रनगर, नई दिल्ली-हावड़ा, भुवनेश्वर-नई दिल्ली, अगरतला-नई दिल्ली, नई दिल्ली-मडगांव और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. वहीं बंगलुरु-नई दिल्ली और नई दिल्ली-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन झांसी में रुकेगी तो नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम और नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल झांसी और आगरा स्टेशन पर रुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement