UP: होली मनाने के बाद नदी में नहाने गए सात लोग डूबे, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ये लोग छोटी गंडक नदी में नहाने गए थे जहां डूबने से इन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सलेमपुर  कोतवाली के भटनी पुलिस थाने की है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर) उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • देवरिया में नदी में डूबने से पांच की मौत
  • फतेहपुर में भी दो लोगों की गई जान
  • एक लापता, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होली के बाद मातम छा गया. यहां सात लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. मरने वाले लोगों में पांच देवरिया से हैं, वहीं दो यूपी के फतेहपुर जिले से हैं. अधिकारियों के मुताबिक होली मनाने के बाद नदी में नहाने गए इन लोगों की डूबने के चलते मौत हो गई.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अमित पांडे (15), कृष्णा (20), कुश यादव (23) छोटी गंडक नदी में नहाने गए थे जहां डूबने से इन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सलेमपुर कोतवाली के भटनी पुलिस थाने की है. वहीं 22 वर्षीय अनुराग की मौत सरयू नदी में डूबने से हुई जबकि 30 वर्षीय अनिल प्रसाद की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

वहीं, फतेहपुर में गंगा नदी में नहाने गए दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स लापता है. घटना सोमवार की दोपहर 3:30 के आसपास भिटौरा की है. हुसैनगंज के थानाध्यक्ष रणवीर बहादुर सिंह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आलोक गुप्ता (21) रितिक उमराव (18), अमित कुमार (18), राघव (20), सभी फतेहपुर के रहने वाले थे.

ये लोग होली मनाने के बाद नदी में नहाने गए थे. वहां, मौजूद नाविक ने इन लोगों की चीख सुनी जिसके बाद वह इन लोगों की मदद के लिए पहुंचा. नाविक ने आलोक, रितिक और अमित को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां आलोक और रितिक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अमित की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लापता शख्स की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को आजमगढ़ में मयंक (13) और विक्की (8) नाम के दो बच्चों की भी नदी में डूबने से  मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement