शाहजहांपुर: पुरुष डॉक्टर ने कराई महिला की डिलीवरी, जमकर हुआ हंगामा

आशा वर्कर्स का आरोप है कि महिला डॉक्टर होने के बावजूद महिलाओं की डिलीवरी पुरुष डॉक्टर करा रहे हैं. वहीं पुरुष डॉक्टर द्वारा महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
आशा वर्कर्स ने किया हंगामा आशा वर्कर्स ने किया हंगामा

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर ,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • आशा वर्कर्स ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया
  • पुरुष डॉक्टर के द्वारा महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने का मामला
  • मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में पुरुष डॉक्टर के द्वारा महिला की नॉर्मल डिलवरी कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर आशा वर्कर्स ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. आशा वर्कर्स का आरोप है कि महिला डॉक्टर होने के बावजूद महिलाओं की डिलीवरी पुरुष डॉक्टर करा रहे हैं. वहीं पुरुष डॉक्टर द्वारा महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन कार्रवाई की जगह आशा वर्कर्स के आरोप से अपना पल्ला झाड़ रहा है. 

Advertisement

आशा वर्कर्स का आरोप है कि बुधवार को एक प्रसूता की नॉर्मल डिलीवरी करने पुरुष डॉक्टर पंकज पहुंच गए. यही नहीं डॉक्टर पंकज ने डिलीवरी रूम में मौजूद लेडी डॉक्टर को हाथ तक नहीं लगाने दिया और प्रसूता की खुद नॉर्मल डिलीवरी कराई.  हद तो तब हो गई जब पुरुष डॉक्टर ने प्रसूता के कॉपर टी भी अपने हाथ से लगाई. 

आशा वर्कर्स ने जब इस बात का विरोध किया तो उस पुरुष डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें वार्ड से बाहर निकाल दिया. प्रसूता के परिवार वाले भी डॉक्टर के इस कृत्य से नाराज दिखे. बता दें जब कोई प्रसूता प्रसव हेतु मेडिकल कालेज में स्थित महिला वार्ड में जाती है तब संबंधित आशा प्रसूता की देखभाल व मानोबल बढ़ाने हेतु साथ में रहती है. परिवार का कोई भी व्यक्ति प्रसव के समय प्रसूता के साथ नहीं होता है. 

Advertisement

आशा वर्कर्स का कहना है कि अगर ऐसा चलता रहा तो कोई भी गांव वाला अपनी मां-बहन को हम आशाओं के साथ प्रसव के लिए नहीं भेजेगा. इस मामले पर मेडिकल कॉलेज की पीआरओ पूजा पांडेय का कहना है कि पुरुष डॉक्टर महिला की डिलीवरी कर सकता है. उसके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement