प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी के 35 जिलों से 20 हजार आवास वापस

उत्तर प्रदेश को चालू वित्तीय वर्ष में 3.30 लाख आवास की आवश्यकता थी. केंद्र सरकार ने यूपी को 1,53,900 आवास दिए हैं. 20 हजार आवास सरेंडर होने के बाद अब प्रदेश को 1.56 लाख आवास की दरकार है. केंद्र सरकार से इतनी संख्या में आवास मिलने पर मार्च 2020 तक सभी परिवारों को आवास उपलब्ध हो जाएंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काफी आवास हुए सरेंडर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काफी आवास हुए सरेंडर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना में इस वर्ष काफी आवास सरेंडर कर दिए गए हैं. इस साल केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी को 1.53 लाख आवास आवंटित किए हैं. ग्राम्य विकास विभाग ने मई के अंत में सभी जिलों को 2011-12 की पात्रता सूची के अनुसार आवास आवंटित किए थे लेकिन 35 जिलों ने सरकार को 20180 आवास सरेंडर कर दिए हैं.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक इन जिलों में पात्रता सूची में शामिल परिवारों में से कुछ ने खुद आवास बना लिया है तो कुछ परिवार गांव छोड़कर चले गए हैं और कुछ वर्तमान में अपात्र हो गए हैं. ऐसे परिवारों के नाम पर आवंटित आवास सरेंडर किए गए हैं. सरेंडर आवासों को अब दूसरे चरण में पात्र परिवारों के लिए आवंटित किया जाएगा. हालांकि विभाग के सूत्रों का ये भी कहना है कि ये सरेंडर करने वाले लोग ज्यादातर वो हैं जिनका नाम 2011-12 की पात्रता सूची मे था और इस सूची में व्यापक धांधली की बात सामने आ रही थी.

दरअसल ये सूची प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार के वक्त बनाई गई थी. आरोप है कि इसमें मनमाने ढंंग से लोगों का नाम शामिल किया गया था. इस लिस्ट में ऐसे लोग भी शामिल किए गए थे जिनके पास पहले से अपने आवास थे. बाद में भाजपा सरकार ने ऐलान किया था कि जिसने भी फर्जी तरीके से आवास लिया है या फिर सूची में नाम डलवाया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. ये आवास वापसी इसका भी नतीजा हो सकती है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश को चालू वित्तीय वर्ष में 3.30 लाख आवास की आवश्यकता थी. केंद्र सरकार ने यूपी को 1,53,900 आवास दिए हैं. 20 हजार आवास सरेंडर होने के बाद अब प्रदेश को 1.56 लाख आवास की दरकार है. केंद्र सरकार से इतनी संख्या में आवास मिलने पर मार्च 2020 तक सभी परिवारों को आवास उपलब्ध हो जाएंगे. जिन जिलों मे आवास सबसे ज्यादा सरेंडर किए गये हैं, उनके नाम हैं-

बहराइच    3000

अमेठी    2238

जौनपुर    1632

बस्ती    1488

कानपुर देहात    1444

प्रतापगढ़    1340

पीलीभीत    1276

अयोध्या    1143

प्रयागराज    1047

सिद्धार्थनगर     670

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement