राम मंदिर को लेकर अनशन कर रहे संत परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठाया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए साधू संतों ने बैठक कर मोदी सरकार से कानून बनाने की अपील की थी. इस बीच आमरण अनशन पर बैठे संत परमहंस दास को प्रवीण तोगड़िया के पहुंचने के एक दिन पहले ही उठा लिया गया.

Advertisement
राम मंदिर को लेकर आमरण अनशन पर बैठे संत परमहंस दास को जबरन उठाया गया (फाइल फोटो: पीटीआई) राम मंदिर को लेकर आमरण अनशन पर बैठे संत परमहंस दास को जबरन उठाया गया (फाइल फोटो: पीटीआई)

विवेक पाठक / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे संत स्वामी परमहंस दास को रविवार रात पुलिस जबरन उठा कर ले गई. संत परमहंस दास पिछले 7 दिनों से अनशन पर थे.

इससे पहले प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने संत परमहंस का अनशन समाप्त कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कराने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने संत परमहंस को जबरन उठा लिया.

Advertisement
गौरतलब है कि संत परमहंस के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार को अयोध्या पहुंचने वाले थे. तोगड़िया पहले ही राम मंदिर के लिए आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. तोगड़िया ने ऐलान किया था कि 21 अक्टूबर को अपने समर्थकों के साथ लखनऊ से अयोध्या के लिए मार्च करेंगे.

संत परमहंस दास का अनशन तुडवाने अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी पहुंचे और उन्होंने संत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कराने की बात भी की. लेकिन संत परमहंस मुख्यमंत्री के अयोध्या आने पर अड़े रहे.

संतों का मोदी सरकार को अल्टीमेटम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई संतों की बैठक में राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रस्ताव पास किया. प्रस्ताव में कहा गया हैं कि सभी राज्यों में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के राज्यपाल से मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण को लेकर जनभावना से अवगत कराएंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की योजना संतों ने बनाई.

Advertisement

वीएचपी से जुड़े देश के करीब 40 संतों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की. संतों की उच्चाधिकार समिति के साथ बैठक में कई संतों ने राम मंदिर के निर्माण पर केंद्र सरकार के रूख पर नाराजगी जताई और कहा कि अगर केंद्र सरकार अगर कोर्ट में लंबित होने के बाद एससी/एसटी अट्रोसिटी एक्ट को संसद से कानून बना सकती है, तीन तलाक बिल पर अध्यादेश ला सकती है तो राम मंदिर के निर्माण के लिए ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement