लखनऊ: मरीज देखते वक्त डॉक्टर के टेबल पर आला की जगह दिखा पिस्टल, फोटो वायरल

लखनऊ के एक सीएचसी से कुछ अजीब तस्वीरें वायरल हुईं हैं जो चर्चा में बनी हुईं हैं. दरअसल, मलिहाबाद सीएचसी में इलाज के दौरान डॉक्टर के टेबल पर आला की जगह पिस्टल दिखा. मामला संज्ञान में आने के बाद डॉक्टर का तबादला कर दिया गया है. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है.

Advertisement
डॉक्टर के टेबल पर लाल घेरे में पिस्टल. डॉक्टर के टेबल पर लाल घेरे में पिस्टल.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • पहले भी विवादों में रह चुके हैं डॉक्टर जितेंद्र वर्मा
  • नशे में ड्यूटी करने का वीडियो हो चुका है वायरल

लखनऊ के मलिहाबाद स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि डॉक्टर के टेबल पर आला की जगह पिस्तौल रखा गया है. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टेबल पर एक काले रंग की पिस्टल रखी हुई है और इलाज की प्रक्रिया की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पिस्टल वाले डॉक्टर का नाम जितेंद्र वर्मा है जो कि पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल का कहना है कि इस तरीके की अनुशासनहीनता स्वास्थ्य विभाग में नहीं बर्दाश्त की जाएगी. 

Advertisement

सीएमओ ने बताया कि तस्वीरें सामने आने के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे. मामला सही पाए जाने पर डॉक्टर जितेंद्र वर्मा को चेतावनी दी गई और फिर उनका तबादला भी कर दिया गया. डॉक्टर जीतेंद्र वर्मा का मलिहाबाद स्वास्थ समुदायिक केंद्र से लखनऊ के नगराम स्वास्थ केंद्र तबादला कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर जितेंद्र का विवादों से नाता रहा है. सीएचसी मलिहाबाद में एक महीने पहले जितेंद्र वर्मा रात में ड्यूटी पर थे. तभी एक मरीज के परिजन रात में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे. नशे की हालत में डॉक्टर को देख परिजनों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. डॉक्टर जितेंद्र वर्मा पर आरोप है कि वे अक्सर रात में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहते हैं. नशे का वीडियो वायरल होने पर लखनऊ सीएमओ मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement