मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय के बाद से बड़े से बड़े निर्माता निर्देशक यूपी में फिल्म निर्माण के लिए उत्सुक है. इससे पहले यूपी के किसी सीएम ने इस तरह की पहल नहीं की थी. मैं योगी जी की नई सोच और नए तरीके से बेहद प्रभावित हूं. ये कहना था आंखें, अंदाज, शोला और शबनम जैसी फिल्में बनाने वाले सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और निर्माता पहलाज निहलानी का. उन्होंने बुधवार को चर्चित संवाद लेखक संजय मासूम के संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने यहां सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म सिटी के निर्माण पर चर्चा करने के साथ ही अयोध्या पर बनने वाली नई फिल्म अयोध्या की कथा के बारे में भी चर्चा की है.
पहलाज निहलानी ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण होने से एक ओर स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलेगा तो वहीं पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश शूटिंग के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत प्रदेश है. यहां पर फिल्म निर्माताओं को एक ओर जहां सब्सिडी मिलती है तो वहीं उनको शूटिंग की परमिशन भी बड़े आराम से मिल जाती है.
अयोध्या की कथा फिल्म में दिखाएंगें अयोध्या की झलक
पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि राजा राम हम सभी के दिलों में बसते हैं. प्रभु श्रीराम पर आधारित ‘अयोध्या की कथा’ फिल्म में अयोध्या की झलक दिखेगी. जिसमें अयोध्या की अनकही अनदेखी कथाओं संग रामराज्य के अद्भुत नजारों को दिखाया जाएगा. युवाओं को बड़े पर्दें पर मर्यादा पुरूषोत्तम की पौराणिक कहानियों को देखने का मौका मिलेगा. वो अपनी नई फिल्म ‘अनाड़ी इज बैक’ की शूटिंग अगले महीनें से शहर में शुरू कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग 21 जनवरी से लखनऊ व इसके आस पास के क्षेत्रों में शुरू की जाएगी.
सोशल मीडिया पर हर बात पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने पर कहा कि एक कलाकार को सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर जिनमें जानकारी नहीं हो उनपर बोलना नहीं चाहिए. मेरा मानना है कि कलाकारों को लाखों लोग अपना आर्दश मानते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने से पहले उनको सोचना चाहिए. कोरोना काल में कई नए कलाकारों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है पर मेरा मानना है कि परेशानियां कुछ पलों की हैं अगर टैलेंट है तो आप खुद को उस मुकाम पर पहुंचा सकते हैं जहां आप जाना चाहते हैं.
यूपी ने बॉलीवुड को दिग्गज कलाकारों से है नवाजा
उत्तर प्रदेश ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़े दिग्गज कलाकारों व संगीत जगत के कई महारथियों से नवाजा है. जिन्होंने कला व फिल्म जगत में अपनी कला के बूते विदेशों में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. पद्मविभूषित पं बिरजू महाराज, पद्मश्री छन्नू लाल मिश्र, गुदई महाराज, गोपी कृष्ण जैसे महान कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने का काम किया.
किस्सों-कहानियों का गढ़ है उत्तर प्रदेश
आश्रम वेब सीरीज में अपने हुनर से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले चर्चित संवाद लेखक और गीतकार संजय मासूम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को केंद्र बनाकर यहां के अलग-अलग जनपदों की कहानियों को ढूंढ रहा हूं. मैंने लखनऊ के अपने दोस्तों से यूपी के कई अनूठे किस्सों को सुना जिनकी कहानियों पर मैं काम कर रहा हूं. असली यूपी से दर्शकों को रूबरू कराएंगें. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी से रणदीप सिंह हुड्डा के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने के बाद आने वाले समय में लेखकों को नए अवसर मिलेंगे.
शिवेंद्र श्रीवास्तव