यूपी के 'हैदराबाद' में एक छत के नीचे रहते हैं ज्ञानी जैल सिंह और बाल ठाकरे जैसे नाम

मिठाई लाल ने अपने बच्चों के नाम नेताओं के नाम पर रखे. इतना ही नहीं उनके बच्चों ने भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने बच्चों के नाम पॉलिटिशियन के नाम पर ही रखे हैं. 

Advertisement
ज्ञानी जैल सिंह, बाल ठाकरे और मिठाई लाल (बाएं से दाएं) ज्ञानी जैल सिंह, बाल ठाकरे और मिठाई लाल (बाएं से दाएं)

बनबीर सिंह

  • अंबेडकर नगर ,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • मिठाई लाल ने शुरू की अनोखी परंपरा
  • बच्चों के नाम नेताओं के नाम पर रखे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने समीकरण फिट करने में लगी हुई हैं. मुलायम सिंह यादव और सरसंघचालक मोहन भागवत अगर एक साथ बैठ जाएं हैं तो सियासी पारा चढ़ जाता है. लेकिन यूपी के 'हैदराबाद' में एक घर ऐसा भी है जहां मुलायम, माया और राजनाथ एक साथ रहते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक गांव हैदराबाद की. यहां मिठाई लाल का परिवार रहता है. दरअसल, मिठाई लाल ने अपने बच्चों के नाम नेताओं के नाम पर रखे. इतना ही नहीं उनके बच्चों ने भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने बच्चों के नाम पॉलिटिशियन के नाम पर ही रखे हैं. 

Advertisement

मसलन, मिठाई लाल ने अपने बच्चों के नाम मुलायम सिंह, उनका बेटा अखिलेश, राजनाथ सिंह, मनमोहन सिंह, कल्याण सिंह, ज्ञानी जैल सिंह और बाल ठाकरे रखे. इतना ही नहीं इस परिवार में जयललिता भी थीं, लेकिन दुर्भाग्य रहा कि उनकी मौत हो गई. इस परिवार का सबसे बड़ा बेटा मुलायम जो रोजगार के लिए दिल्ली में रहता है, उसने अपने बेटे का नाम अखिलेश रख दिया. 

इस परिवार की राजनेताओं के प्रति दीवानगी का आलम ये है कि मिठाई लाल ने अपनी बेटी का नाम जयललिता रख दिया. लेकिन बेटी की मौत हो गई. लिहाजा घर में मायावती की कमी खल रही थी. ऐसे में ऐसे में मिठाई लाल ने अपने दूसरे बेटे राजनाथ सिंह की शादी के लिए ऐसी लड़की की तलाश की जिसका नाम माया हो. उनकी तलाश चंडीगढ़ में जाकर खत्म हुई. आखिरकार 2017 में उनके घर माया भी आ गई.

Advertisement

इन अनोखी परंपरा को शुरू करने वाले मिठाई लाल बताते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम राजनेताओं के नाम पर इसलिए रखे, ताकि बड़े होकर शायद नाम कमा सकें, सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकें.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement