Mathura: मथुरा में टेंशन के बीच कैसा रहा माहौल? पुलिस बोली- दिन गुजरा, लेकिन सब खत्म नहीं हुआ

हिंदू संगठनों ने धमकी दी थी कि 6 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करेंगे और उसका जलाभिषेक करेंगे. इसके चलते मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सुरक्षा के कारण मथुरा शांत तो रही लेकिन पुलिस का मानना है कि अभी सब खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
मथुरा में तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. (फोटो-PTI) मथुरा में तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. (फोटो-PTI)

राहुल श्रीवास्तव

  • मथुरा,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • मथुरा में चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस
  • हिंदू संगठनों की धमकी से गरमाया माहौल
  • ईदगाह मस्जिद-कृष्ण जन्मभूमि पर विवाद

बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. हिंदू संगठनों ने धमकी दी थी कि वो 6 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखेंगे और जलाभिषेक करेंगे. माहौल न बिगड़े, इसलिए तीन लेयर की सुरक्षा यहां तैनात थी. मथुरा में वैसे हुआ तो कुछ नहीं लेकिन यहां का शांति थी. सड़कों पर न तो श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी और न ही ग्राहक दिखे.

Advertisement

मथुरा में तनाव होने का असर यहां के कारोबार पर पड़ा. मंदिर के पास ही विजय प्रजापति की दुकान है. उन्होंने बताया कि दिनभर में उन्होंने सिर्फ 4 रूमाल बेचे और 120 रुपये कमाए. उन्होंने कहा कि हम श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर चाहते हैं, लेकिन इस कीमत पर नहीं.

दरअसल, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद आसपास हैं. हिंदू संगठनों का दावा है कि जिस जगह पर मस्जिद है, वहीं श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. उनका दावा ये भी है कि यहां पहले श्रीकृष्ण का मंदिर हुआ करता था जिसे 1669 में मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वा दिया था. 

हिंदू संगठनों ने अदालत में 2 अक्टूबर 1968 को श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और शाही ईदगाह प्रबंधन समिति के बीच हुए समझौते को गलत बताते हुए याचिका दायर की है. उनकी मांग है कि इस समझौते को निरस्त किया जाए और ईदगाह मस्जिद की जमीन हिंदू पक्ष को सौंपी जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- मथुरा में क्यों मचा है बवाल? किन संगठनों ने किया था ऐलान, ईदगाह-मंदिर और जलाभिषेक का क्या है पूरा मामला

मंदिर परिसर के आसपास चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस. (फोटो-PTI)

पिछले महीने अखिल भारत हिंदू महासभा की नेता राजश्री चौधरी ने कहा था कि 6 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद के अंदर लड्डू गोपाल (श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप) की मूर्ति स्थापित करेंगे और उसका जलाभिषेक करेंगे. इसी धमकी के चलते मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई और धारा 144 लागू कर दी गई.

कड़ी सुरक्षा के चलते मथुरा में शांति थी, लेकिन दोपहर में कृष्ण जन्मभूमि के सामने कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने की धमकी देने वाले चार हिंदू संगठनों में से एक भी यहां नहीं आया. 

आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्णा ने आजतक से कहा कि आज (सोमवार) का दिन तो शांति से गुजर गया लेकिन हमें सतर्क रहना होगा. खासतौर से सोशल मीडिया को लेकर क्योंकि वो गंभीर चिंता का विषय है. पुलिस ने भी इस बात को माना है कि अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है. 

इसी बीच मुस्लिम समुदाय में भी थोड़ी चिंता दिखाई दी. भारी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग अपने घर के बाहर बैठकर निगरानी कर रहे थे. वहीं, पिछले कुछ दिनों से ईदगाह मस्जिद में आने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement