लखनऊ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 7 नए हॉटस्पॉट में तोपखाना भी शामिल

लखनऊ कैंट के तोपखाना इलाके को सेना के जवानों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जवानों को वहां नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. जवानों में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए कड़ाई से इस निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं (फाइल फोटो-PTI) कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं (फाइल फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

  • उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी जोन में हॉटस्पॉट चिन्हित
  • कैंट का तोपखाना इलाका सेना के लिए प्रतिबंधित

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इस बीच लखनऊ प्रशासन ने 7 और हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाने का ऐलान किया है ताकि कोरोना का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके. ये हॉटस्पॉट लखनऊ के उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी जोन में चिन्हित किए गए हैं.

Advertisement

इन हॉटस्पॉट में यूसुफ मस्जिद, हसनगंज, अल हयात मस्जिद, मड़ियांव, पीरबाग मस्जिद, गाजीपुर, तोपखाना कैंट, रामदास का हाता, सदर कैंट, घोसियाना, तेलीबाग, पीजीआई, मरकज मस्जिद और कैसरबाग के नाम हैं. इसी के साथ लखनऊ में कोरोना के 43 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी लोगों का टेस्ट केजीएमयू अस्पताल में कराया गया था. इन मरीजों में 23 साल से लेकर 75 साल तक के लोग शामिल हैं. खास बात यह है कि इन मरीजों में ज्यादातर युवा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उधर लखनऊ कैंट के तोपखाना इलाके को सेना के जवानों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जवानों को वहां नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. जवानों में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए कड़ाई से इस निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

इन इलाकों में अब जवानों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. शनिवार को यूपी के अलग-अलग जिलों में 125 नए मामले सामने आए. इनमें 78 मरीज दिल्ली की तबलीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं. अब तक यूपी में 974 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 582 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. कुछ लोग इनके संपर्क में आकर भी संक्रमित हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि प्रदेश में कोरोना के कई मरीज ठीक भी हुए हैं. ठीक हुए 108 मरीजों में 13 आगरा से, 7 गाजियाबाद से, 38 नोएडा से, 6 लखनऊ से, 1 कानपुर से, 1 शामली से, 2 पीलीभीत से, 4 लखीमपुर खीरी से, 1 मुरादाबाद से, 1 प्रयागराज से, 6 बरेली से और 4 हाथरस से हैं. इसके अलावा 15 मेरठ से, 6 महाराजगंज और 3 प्रतापगढ़ के मरीज भी ठीक हुए हैं. इनके स्वस्थ होने के बाद सबको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

यूपी में अब तक 14 मौतें हुई हैं, जिनमें 1-1 बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ से हैं जबकि 2-2 मौत मेरठ व मुरादाबाद से और 5 आगरा में हुई हैं. सरकार के मुताबिक, अब प्रदेश के 6 जिले कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त हैं, जिनमें पीलीभीत, प्रयागराज, बरेली, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और हाथरस शामिल हैं. (नीलांशु शुक्ला के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement