मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन (फाइल फोटो) लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • मुरादाबाद,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

  • ट्रेन की पांचवीं और आठवीं बोगी पटरी से उतरी
  • मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंची

मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मौके पर रेलवे की टीम पहुंच गई है. हफ्ते में चार दिन चलने वाली डबल डेकर लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होती है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, लखनऊ से आनंद विहार जा रही डबल डेकर ट्रेन आज मुरादाबाद और कटघर स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई है. यह हादसा लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 415 पर हुआ. पांचवीं और आठवीं बोगी पटरी से उतरी है. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गया है.

इस बाबत रेलवे का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. यात्रियों को आगे वाले कोच में शिफ्ट किया जाएगा और ट्रेन को मुरादाबाद ले जाया जाएगा.

पटरी से उतरी थी पूर्वा एक्सप्रेस

इससे पहले अप्रैल में कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे. प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही थी यह ट्रेन कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा औद्योगिक क्षेत्र के आसपास पटरी से उतरी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement