अग्निपथ योजना: जौनपुर उपद्रव मामले में 125 नामजद, 500 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, जब्त होगी संपत्ति

जौनपुर पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी में लागू की गई अपराध एवं अपराधियों से मुक्त नीति के मद्देनजर जौनपुर के एसपी अजय साहनी के नेतृत्व में अपराधियों, दंगाईयों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

Advertisement
यूपी के जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया था. यूपी के जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया था.

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST
  • पुलिस ने अब तक 41 को किया गिरफ्तार
  • उपद्रवियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में 125 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बदलापुर व सिकरारा पुलिस ने उपद्रव करने वाले अबतक (थाना बदलापुर 12 व सिकरारा 29) कुल 41 उपद्रवी गिरफ्तार व कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक, हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस की ओर से बताया गया है कि थाना बदलापुर में 31 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ जबकि थाना सिकरारा में कुल 78 नामजद 250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 17 जून को जौनपुर शहर के वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर उपद्रव करने के मामले में भी लाइन बाजार थाने में 16 नामजद समेत 100 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि जौनपुर में शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की नई नीति अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया था. इस संबंध में बदलापुर थाने में 31 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं सिकरारा थाना में 78 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

अब तक 41 लोग गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस की ओर जानकारी दी गई कि अब तक चिन्हित किए गए 41 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही जो लोग इनके साथ मिले हैं, उनका नाम भी एफआईआर में लाया जा रहा है. अन्य उपद्रवियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज, उपलब्ध वीडियो व सर्विलांस टीम की मदद से चिन्हित कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

(रिपोर्ट- राजकुमार सिंह)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement